बिहार: पुल की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में झारखंड के दो लोगों की मौत

बिहार: पुल की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में झारखंड के दो लोगों की मौत

GAYA: बिहार में ठंड और कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं। ताजा घटना गया से सामने आई है, जहां कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग वाराणसी से बोकारो जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना आमस थाना क्षेत्र के महापुर के पास एनएच-2 पर हुई है।


मृतकों की पहचान अनमोल कुमार और राकेश कुमार के रूप में हुई है जबकि घायलों में यशवंत सिंह, रेखा सिंह और बलवंत सिंह शामिल हैं। सभी लोग झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार पांच लोग वाराणसी से बोकारो जा रहे थे। जैसे ही कार महापुर के पास पहुंची अनियंत्रित होकर एक पुल जा टकराई। इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल जाने के दौरान दूसरे शख्स ने दम तोड़ दिया।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉकटरों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।