PATNA : पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर बिहार का सियासी पारा गरम हो गया है। विपक्ष के तरफ से लगातार इसको लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। ऐसे में अब बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार को मानसिक रूप से बीमार लोग चला रहे हैं, उन्हें खोज-खबर नहीं है कि प्रदेश में क्या हो रहा है?
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने बिहार में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खुद को जेपी (जय प्रकाश नारायण) का चेला बताते हैं, लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से उन्हें नफरत है। उन्होंने एनडीए के नेताओं का स्वार्थी करार दिया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए।
उन्होंने पटना में हुए बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के कई वीडियो शेयर किए। तेजस्वी ने बिहार सरकार पर भड़कते हुए कहा कि चंद माह पूर्व तक NDA के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे। अब वही बीजेपी, एलजेपी और हम के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर बीपीएससी परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवाकर इसे उचित ठहरा रहे हैं।
इधर, तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि बिहार में गुंडों की सरकार है। इन्होंने (पुलिसकर्मियों) ने छात्राओं को भी नहीं बख्शा और उनपर लाठियां बरसाई गईं। गौरतलब हो कि पटना में बीते एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी बुधवार दोपहर बाद बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए। 13 दिसंबर को हुई बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर, इसे पुनः आयोजित करने की मांग को लेकर बीते एक हफ्ते से पटना में अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं।