Bihar Politics: जंगलराज वालों की मंशा अब नहीं होगी कामयाब, डिप्टी CM विजय सिन्हा का ऐलान- नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी बनेगी NDA सरकार

Bihar Politics: जंगलराज वालों की मंशा अब नहीं होगी कामयाब, डिप्टी CM विजय सिन्हा का ऐलान- नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी बनेगी NDA सरकार

PATNA: बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा(Deputy CM Vijay Sinha) ने कहा है कि जंगलराज वालों की मंशा कभी कामयाब नहीं होगी. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है, 2025 में भी रहेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 2025 का विधानसभा का चुनाव जीतेगा.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार अटल जी के सबसे बड़े चहेते थे. नीतीश कुमार को बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा गया था. नीतीश कुमार ने जंगल राज से मुक्ति दिलाने में 2005 से लेकर 2010 में अहम भूमिका निभाई . बीच-बीच में जंगल राज वाले लोग बिहार में अराजकता फैलाने का खेल खेलते रहे, लेकिन एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को जंगल राज से मुक्त कराया . बिहार में अब जंगल राज वालों को दोबारा अवसर नहीं मिलेगा. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे भी एनडीए की सरकार बनेगी.

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाया है. हालांकि अब भी मिशन पूरा नहीं हुआ है. बीजेपी का मिशन अधूरा है.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज भी जंगलराज वाले लोग बिहार के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं. आज भी उनके प्रभाव से बिहार ग्रसित है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों को दुहराते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा को याद कर बिहार में अपनी सरकार बनानी चाहिये और अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिये.