Bihar Politics:बिहार बीजेपी के नेता दो दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष समेत कोर कमेटी के सभी सदस्य शनिवार से ही दिल्ली में हैं। आज रविवार की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई है। सोमवार को भी कोर टीम की बैठक होगी,जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) शामिल होंगे।
शनिवार शाम भी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दिल्ली आवास पर बैठक हुई थी । रविवार शाम बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक 2 घंटे से अधिक समय तक चली। भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक में प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कोर कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
बिहार बीजेपी कोर कमेटी में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। खासकर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती पर फोकस किया गया। संगठन चुनाव में इस बार संगठन जिलों की संख्या 45 से 52 की जा रही है। नए संगठन जिला बनाने पर कोर कमेटी की मोहर लगी है। आज की बैठक में ट्रिपल सी पर विशेष जोर दिया गया । भाजपा नेताओं की बैठक में ट्रिपल सी यानी क्राईम, करप्शन पर कोई समझौता नहीं करना है। साथ ही तीसरा सी यानी कास्ट के चक्कर में भी नहीं पड़ना है । रविवार के बाद अब सोमवार को भी कोर कमेटी की बैठक होगी। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी . एल. संतोष समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे।