ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

Bihar Politics: आखिर ऐसा क्या हुआ कि बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे RJD विधायक, कहीं तेजप्रताप का खौफ तो नहीं?

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Mon, 09 Dec 2024 02:21:44 PM IST

seo image title

seo image caption - फ़ोटो seo photo credit

PATNA: बिहार में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में विधानसभा सीटों पर दावे भी ठोके जाने लगे हैं। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इस बार हसनपुर सीट से बदले महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन की परेशानी बढ़ती दिख रही है। सीट जाने के डर से मुकेश रोशन खौफ में हैं। खौफ भी ऐसा कि मुकेश रोशन बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे।


दरअसल, समस्तीपुर के हसनपुर सीट से विधायक और लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव ने रविवार को महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने महुआ में सड़क और अस्पताल बनवाया है और महुआ का विकास करने का काम किया है। महुआ से हम चुनाव नहीं लड़ेंगे तो और कौन लड़ेगा? तेजप्रताप के इस ऐलान के बाद महुआ सीट से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन को उनकी सीट जाने का डर सताने लगा है। उनका डर वाजिब भी है, क्योंकि  किसी और ने नहीं बल्कि पार्टी के चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे ने उनकी सीट से चुनाव लड़ने का जो एलान कर दिया है।


टिकट कटने के डर से सहमें महुआ विधायक मुकेश रोशन ने कहा है कि तेजप्रताप यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे हैं, वह जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे लड़ेंगे, उनको कौन रोक सकता है। टिकट कटने के सवाल पर आरजेडी विधायक ने भारी मन से कहा कि पार्टी का जो निर्णय होगा उन्हें मंजूर है। तेजप्रताप यादव लालू प्रसाद के बेटे हैं उनसे मैं अपनी तुलना कैसे कर सकता हूं, मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं?


उन्होंने कहा कि अगर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो गांव जाकर खेत थोड़े ही न जोतेंगे, हम भी डॉक्टर हैं जाकर क्लिनीक चलाएंगे। जनता की सेवा करने के लिए और भी बहुत से तरीके हैं। पार्टी चीफ लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और महुआ की जनता के सहयोग से सदन में जाने का मौका मिला। 24 घंटे जनता और पार्टी की मजबूती के लिए काम करता हूं। अब पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।


टिकट कटने के खौफ से सहमें महुआ विधायक मुकेश रोशन बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे। विधायक के रोने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तेजप्रताप के एलान के बाद मुकेश रोशन खुलकर कुछ बोल तो नहीं पा रहे हैं हालांकि इतना जरूर कह रहे हैं कि तेजप्रताप यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे हैं, वह चाहें तो बिहार के किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो राजनीति छोड़कर एक बार फिर से वह अपनी डॉक्टरी फिर से शुरू कर देंगे।





फर्स्ट बिहार/ झारखंड के लिए पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट..