PATNA: बिहार पुलिस सिपाही चालक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया है। कुल 1632 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इस परीक्षा का आयोजन किया था।
बिहार पुलिस में चालक सिपाही के लिए ली गयी परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। परीक्षा में 1632 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सिलेक्ट हो गये हैं। जिसमें 714 सामान्य वर्ग, 169 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 266 एससी, 23 एसटी, 284 अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 176 पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।
पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित 68 सीटों पर किसी भी अभ्यर्थी के नहीं उपस्थित होने के कारण ये पद खाली रह गया है। इसमें स्वतंत्रता सेनानी के पोता-पोती या नाती-नतिनी वर्ग के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
बिहार पुलिस सिपाही चालक भर्ती में सफल महिला अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग में 266, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 46, एससी में 100, एसटी में 5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 115 और पिछड़ा वर्ग में 77 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
गौरतलब है कि नवम्बर 2019 को चालक सिपाही के 1722 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था। वही 3 जनवरी, 2021 को लिखित परीक्षा ली गयी थी और 15 अप्रैल, 2021 को इसका रिजल्ट प्रकाशित किया गया। इसके बाद 15 से 24 नवंबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गयी थी। वाहन चालक दक्षता परीक्षा 8 से 21 नवंबर तक ली गयी। जिसके बाद आज फाइनल रिजल्ट का निकाला गया जिसमें कुल 1632 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।