बिहार: पुलिस ने तीन आर्म्स स्मगलर को दबोचा, छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद

बिहार: पुलिस ने तीन आर्म्स स्मगलर को दबोचा, छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद

BHAGALPUR: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। भागलपुर पुलिस ने अवैध हथियार और हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन तस्करों को हथियारों के जखीरा के साथ दबोचा है।


पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए सिटी एसपी राज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।


पुलिस टीम ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर हथियार तस्कर राजा बाबू, निखिल रंजन और मणिकांत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के घर छापेमारी कर दो बंदूक, एक राइफल, तीन देसी कट्टा, दो पिस्टल के साथ 182 जिंदा कारतूस को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार हथियार तस्करों से पूछताछ कर रही है।