JAMUI: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब पीने के शौकीन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे आईटीबीपी के एक जवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जवान उत्तराखंड के देहरादून में तैनात है। घटना बरहट थाना क्षेत्र के पेंघी गांव की है।
बताया जा रहा है कि जावातरी रविदास टोला निवासी मदन रविदास का बेटा राजू कुमार रविदास, जो उत्तराखंड के देहरादून में आईटीबीपी में तैनात है। राजू पिछले दिनों छुट्टियों पर अपने गांव आया था। पिछले एक सप्ताह से राजू रविदास शराब पीकर हर दिन हंगामा कर रहा था। परेशान ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पटना में उत्पाद विभाग को दे दी। जिसके बाद पटना की उत्पाद विभाग की टीम ने जमुई के बरहट थाने की पुलिस से संपर्क साधा।
जिसके बाद बरहट थाने की पुलिस पेंघी गांव पहुंची और गांव के पास शराब के नशे में घुत होकर हंगामा कर रहे आईटीबी जवान राजू कुमार रविदास को धर दबोचा। इस दौरान आरोपी जवान ने पुलिस को खुद के आईटीबीपी का जवान होने का धौंस दिखाया लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक नहीं चली और पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी जवान को जेल भेज दिया है।