बिहार पुलिस ने लालू-मुलायम को किया गिरफ्तार, नीतीश की तलाश जारी, जानें पूरा मामला

बिहार पुलिस ने लालू-मुलायम को किया गिरफ्तार, नीतीश की तलाश जारी, जानें पूरा मामला

GAYA : देश के तीन बड़े राजनेता लालू, मुलायम और नीतीश का नाम तो आप सुनेगे ही होगें. इन राजनेताओं के नाम सुनते ही इनकी तस्वीर सामने आ जाती है. आपको सुन कर आश्चर्य होगा कि इन्हीं तीन नाम को बिहार के पुलिस को कुछ दिनों से तलाश थी. बता दें पुलिस अपराध करने वाले एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जिसका सरगना लालू यादव है और इस गैंग में मुलायम सिंह यादव और नीतीश भी शामिल है. जहां बिहार के इस गैंग में से लालू और मुलायम तो पुलिस के शिकंजे में है लेकिन नीतीश अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.


आपको बता दें यह गैंग बिहार के गया जिले से है. चोरी की घटना में शामिल मुलयम सिंह यादव को ओपी की पुलिस ने गया जिले के टिकारी प्रखंड के मऊ से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं पुलिस ने इस गैंग के लालू यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. दरअसल सोमवार की रात मऊ ओपी की पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष छापेमारी कर मुलायम सिंह यादव को पुलिस ने मऊ ओपी क्षेत्र के कमालपुर स्थित को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की पूछताछ में लायम सिंह यादव ने सभी घटनाओं में शामिल होने की बात को कबूला है. 


मुलायम ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के सामान को एक इकट्ठा कर बिक्री कर दिया जाता था. उसने लालू नीतीश के साथ एक और चोर नाम बताया है. बताया चौथा आरोपी कमालपुर का ही रहने वाला है. आपको बता दें कि अभी भी नीतीश पुलिस की पकड़ से फरार है. नीतीश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.


बता दें कि सभी के खिलाफ मोबाइल ,लैपटॉप चोरी का मामला है. बीते 7 जनवरी को सुपता के ग्रामीणों ने चोरी की घटना में मोबाइल के साथ कमालपुर के लालू यादव को दबोचा था. पुलिस के पूछताछ में लालू ने गिरोह में शामिल मुलायम और नीतीश का नाम बताया था. चोरों ने कई चोरी की घटना को अंजाम देने की बात पुलिस को बताई है.