बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े चार हार्डकोर नक्सली, हत्या के मामले में थी तलाश

बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े चार हार्डकोर नक्सली, हत्या के मामले में थी तलाश

GAYA: खबर गया से आ रही है, जहां पुलिस ने हत्या के एक मामले में शामिल चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। कोच थाना अंतर्गत कमल विगहा गांव में बीते 14 जून की देर रात को दालान में सो रहे शख्स की भाकपा माओवादी ने गोली मारकर कर हत्या कर दी थी। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने हत्याकांड में शामिल चार नक्सलियों को धर दबोचा।


गया के एसएसपी आशीष भारती ने खुलासा करते हुए बताया कि 14 जून को कमल विगहा में पूर्व में नक्सली गतिविधियों में शामिल शख्स की नक्सलियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान खबर मिली कि वारदात में शामिल नक्सली गया-औरंगाबाद सीमावर्ती इलाके में सक्रिय हैं।


एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो नक्सली गुरारू थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्लू गांव के पास आए हुए हैं। जिसके बाद विशेष टीम ने छापेमारी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली अमरजीत यादव उर्फ जितेन्द्र यादव औऱ अलखदेव यादव के पास से चार मोबाइल को बरामद किया गया है। नक्सलियों के द्वारा हत्याकांड मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। 


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सलियों की निशानदेही पर दो अन्य नक्सली संजय यादव और सुखेन्द्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा और कुछ अन्य लोग भी शामिल है, जो अभी फरार चल रहे हैं। उनकी भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहे थे।