बिहार में बड़े लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ 7 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

बिहार में बड़े लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ 7 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े

NALANDA: नालंदा में पिछले दिनों बदमाशों ने दिनदहाड़े में बैंक में घुसकर 11 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। बदमाशों ने 3 जुलाई की दोपहर नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर रामघाट स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को अपना निशाना बनाया था।


इस मामले में नालंदा पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का चेक बुक,वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा और चार गोली, बाइक समेत अन्य सामानों को बरामद किया है।


अपराधियों के घर से तलाशी के दौरान एक देशी राइफल और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि 3 जुलाई को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था और फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले थे। पुलिस ने जल्द ही लूटे गए पैसे भी बरामद कर लेने की बात कही है।