बिहार : पुलिस ने 2 शराबी को पकड़ा, कोविड टेस्ट करवाया तो निकला पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप

बिहार : पुलिस ने 2 शराबी को पकड़ा, कोविड टेस्ट करवाया तो निकला पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप

MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस काफी सख्त है. इस दौरान छापेमारी भी की जा रही है. साथ ही पीने वालों पर भी पुलिस की नजर है. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना की पुलिस द्वारा शराब के नशे में दो युवक को पकड़ा. जब दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए. 


पुलिस दोनों का टेस्ट करा कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी. लेकिन रात को जब रिपोर्ट आया तो हड़कंप मच गया. इन दोनों का सदर हॉस्पिटल में जांच हुआ था. लेकिन देरी होने की वजह से गुरुवार को जेल भी नहीं भेजे जा सके. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थानेदार ने SKMCH अधीक्षक से बात की. उन्हें सारी जानकारी से अवगत कराया. कहा कि थाना में रखना उचित नहीं है और छोड़ा भी नहीं जा सकता है. क्योंकि दोनों नशे में पकड़े गए हैं. इन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती कर लिया जाए. थानेदार ने बताया कि अधीक्षक ने भर्ती करने की बात कही है. लेकिन, देर रात तक दोनों को थाना में ही अलग-अलग कमरे में रखा गया था. 


वहीं उन दोनों के संपर्क में कई पुलिसकर्मी आये हैं. खासकर जो उन्हें जांच करवाने लेकर गए थे. फिलहाल सभी ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. जहां सभी का आज एंटीजन कीट से जांच करवाएंगे. इसके अलावा थानेदार समेत अन्य सभी पुलिसकर्मी भी जांच करवाने में जुट गए हैं.