1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Fri, 04 Aug 2023 06:13:28 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से सामने आ रही है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुए के अड्डे पर छापेमारी कर एकसाथ 19 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआ के शौकीन लोगों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, बिहार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंबेर मोहल्ला के एक मकान में जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां से 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने एक लाख 78 हजार से अधिक रुपए बरामद किए हैं।
इसके साथ ही साथ पुलिस ने 18 मोबाइल फोन और 6 बाइक को भी मौके से जब्त किया है। सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से कुछ का आपराधिक इतिहास रहा है। इनमें से कई लोग शराब के मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं।