1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Tue, 31 Aug 2021 07:20:06 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस लाइन स्थित बैरेक के पीछे घने जंगल में नरकंकाल मिलने से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर की है। घटनास्थल से पुलिस ने नरकंकाल के अलग-अलग अंगों के हिस्से और खून से सनी टी-शर्ट बरामद किया है। जिसे जांच के लिए पुलिस ने एक बॉक्स में सुरक्षित रखा है। पुलिस लाइन परिसर से नरकंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
पुलिस यह आशंका जता रही है कि दूसरे जगह पर हत्या कर शव को छिपाने के मकसद से झाड़ियों के बीच फेंक दिया गया है। पुलिस लाइन परिसर से नरकंकाल के मिलने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सवाल उठता है कि बैरेक में रह रहे सैकड़ों सिपाहियों और अधिकारियों के बावजूद अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब रहे। जो यहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा सवाल है।
फिलहाल पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की। मौके से बरामद हड्डी एवं कपड़े को सुरक्षित रखते हुए पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है। वही एसपी अवकाश कुमार ने बताया है कि पुलिस लाइन के पीछे घने जंगल में नरकंकाल मिलने की सूचना मिली थी। फिलहाल नरकंकाल को सुरक्षित रखा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।