बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार

बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, जिले के Top10 अपराधियों में है शुमार

BHAGALPUR: भागलपुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में पुलिस को चकमा दे रहे जिले के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिले के टॉप टेन अपराधियों में शुमार हिस्ट्रीशीटर के ऊपर सरकार के पचास हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। 


गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम स्पेशल टीम ने अररिया से उसे धर दबोचा। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। इनामी अपराधी कुंदन साह के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट से संबंधित दर्जनों मामले दर्ज हैं। डकैती और लूट के कई हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी।


कुंदन साह भागलपुर के कहलगांव में डकैती के दो हाईप्रोफाइल घटना को अंजाम दिया था। विक्रमशिला मोहल्ला के कायस्थ टोला में रिटायर्ड प्रोफेसर रत्नेश्वर प्रसाद सिंह के घर से करीब 30 लाख की डकैती हुई थी। इस मामले में कुंदन साह शामिल था। इसके अलावे लूट और डकैती की कई वारदातों में इसकी संलिप्तता रही है।