ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला

बिहार में भगवान भी सुरक्षित नहीं: पुलिस के हत्थे चढ़ा मूर्ति चोर गिरोह का सरगना, कार से मिली करोड़ों की मूर्तियां

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sun, 22 Jan 2023 06:11:49 PM IST

बिहार में भगवान भी सुरक्षित नहीं: पुलिस के हत्थे चढ़ा मूर्ति चोर गिरोह का सरगना, कार से मिली करोड़ों की मूर्तियां

- फ़ोटो

ARA: बिहार में आम लोगों की कौन कहे भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं। बदमाशों की बुरी नजर बिहार के मठ और मंदिरों पर है। भोजपुर पुलिस ने मूर्ति चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कार से चोरी की सात अष्टधातु की मुर्तियों को बरामद किया है। बरामद मूर्तियों की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है। पुलिस ने मूर्तियों के साथ गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया है। बरामद मूर्तियों में से कुछ मूर्तियां बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थित बड़का ढकाइच ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई थीं। पुलिस ने आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर के पास यह कार्रवाई की है।


बताया जा रहा है कि पकड़ा गया सरगना मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है। बरामद मूर्तियों में कुछ बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई थीं। बरामद सभी मूर्तियां अष्टधातु की बताई जा रही है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। पकड़े गए सरगना के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और गोली को भी बरामद किया है।


जानकारी के मुताबिक मूर्ति चोर गिरोह के पांच सदस्य बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच स्थित मठ से शनिवार की रात अष्टधातु की राम-जानकी समेत कुल सात मूर्तियों को चुराकर कार से छपरा की ओर भाग रहे थे। इस दौरान कोईलवर पुलिस ने आरा-छपरा फोरलेन पर मनभावन चौक कोईलवर स्थित एक होटल के पास कार समेत अन्य संदिग्ध को धर दबोचा। इस दौरान उनके चार अन्य साथी भाग निकले। फरार तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


बक्सर के बड़का ढकाइच के ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में बेशकीमती मूर्तियां होने के बावजूद पुलिस इसकी सुरक्षा को लेकर लापरवाह बनी हुई थी। इसी वजह से चोरों ने दूसरी बार इसे निशाना बनाया गया था। साल 2011 में चोरों द्वारा इसी मंदिर में मूर्ति चोरी करने का प्रयास किया गया और जब चोर मूर्ति चोरी में असफल रहें तो मंदिर के महंत की गोली मारकर हत्या कर दी थी।