बिहार पुलिस की मुस्तैदी देखिये: थाने से हथकड़ी समेत फरार हो गया शराब तस्कर, पुलिस मुंह देखती रह गयी

बिहार पुलिस की मुस्तैदी देखिये: थाने से हथकड़ी समेत फरार हो गया शराब तस्कर, पुलिस मुंह देखती रह गयी

MUZAFFARPUR: बिहार में ये चर्चा आम है कि पुलिस को अभी शराब औऱ शराबी के सिवा कुछ औऱ नहीं दिख रहा है. लेकिन शराब के मामलों में भी पुलिस की पोल खुल ही जा रही है. शराब का एक पुराना कारोबारी पकड़ा तो गया लेकिन थाने से हथकड़ी समेत फरार हो गया. अब पुलिस वाले उसे ढूंढ रहे है लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है.


मुजफ्फरपुर के कुढनी थाने का हाल

दरअसल मुजफ्फरपुर की कुढ़नी थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात शराब तस्कर भोलू साह को गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ काफी पहले शराब बेचने का मामला दर्ज किया गया था. बुधवार को उसे जेल भेजा जाना था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद हाजत में बंद रखा था. बुधवार सुबह भोलू साह ने कहा कि उसे शौच करने जाना है. उसके बाद थाने में तैनात चौकीदार रामप्रीत राम ने उसे हथकड़ी पहनायी और रस्सी पकड़कर उसे हाजत से बाहर निकाला. हाजत से बाहर निकलते ही शराब तस्कर ने खेल कर दिया.


थाने में चौकीदार को धक्का देकर भागा

जैसे ही शराब तस्कर भोलू साह को हाजत से बाहर निकाला गया उसने चौकीदार को एक जोरदार धक्का दिया. चौकीदार उसके हथकड़ी की रस्सी छोड़कर दूर जा गिरा. उसके बाद भोलू साह हथकडी पहने हुए ही दौड़ते हुए फरार हो गया. चौकीदार जब तक उठकर खड़ा होता और शोर मचाता तक तक भोलू साह गायब हो चुका था. चौकीदार का शोर सुनकर थाने में तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंचे लेकिन आरोपी फरार हो चुका था. 


उसके बाद थाने में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की. कुढ़नी थाने से लेकर हाइवे तक भोलू साह की तलाश में छापेमारी की गयी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. थानेदार अरविंद कुमार ने बताया कि भोलू साह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वैसे मुजफ्फरपुर में शराबी के थाने से भागने की ये दूसरी घटना है. एक महीने पहले सरैया थाना से भी एक आरोपी फरार हो गया था.