बिहार: पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश : पुल निर्माण एजेंसी के कर्मियों से मांग रहा था रंगदारी

बिहार: पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश : पुल निर्माण एजेंसी के कर्मियों से मांग रहा था रंगदारी

MUNGER : मुंगेर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। अपराधी वेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है। मुंगेर में गंगा नदी पर पुल निर्माण के काम में लगी एजेंसी के ठेकेदार से रंगदारी मांगने पहुंचे पांच अपराधियों में से एक को पुलिस ने मौके से धर-दबोचा।


दरअसल,  विगत बुधवार को गंगटा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहली मथुरा स्थित बाघरा नदी पर बन रहे पुल के साइट पर रह रहे मजदूरों और संवेदक के कर्मियों से दो अपराधी हथियार के बल पर रंगदारी की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। 


पुलिस टीम ने कल देर रात छापेमारी अभियान चलाकर गंगटा थानाक्षेत्र के कुनौली पोस्ट दरियापुर गांव से रंगदारी मांगने वाले वरूण कुमार उर्फ बलराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा, मोबाइल व घटना में शामिल बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस रंगदारी मांगने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।