BEGUSARAI: बेगूसराय पुलिस ने कुख्यात बदमाश रोशन कुमार को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से तीन पिस्टर और गोली और 4 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश हत्या के मामले में पिछले एक साल से जेल में बंद था और एक महीना पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में शामिल हो गया था।
दरअसल, बछवाड़ा थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि NH-28 सुल्तान पुल रसीदपुर के पास कुख्यात अपराधी रौशन कुमार ऊर्फ राणा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। रौशन पिछले वर्ष कपड़ा व्यवसायी की हत्या केस में एक साल से जेल में था।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जेल से निकलने के बाद रौशन कुमार फतेहा बाजार में व्यवसाईयों से रंगदारी की मांग करने लगा था और कई व्यवसाईयों से रंगदारी वसूल भी चुका था। पुलिस जेल से निकलने वाले सभी बदमाशों पर निगरानी रख रही है। इसी निगरानी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि रोशन रंगदारी वसूल रहा है जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है।