बिहार पुलिस की बड़ी सफलता; साइबर ठगों ने डॉक्टर के अकाउंट से उड़ाए 8 लाख रुपये, 48 घंटे में मिले वापस

बिहार पुलिस की बड़ी सफलता; साइबर ठगों ने डॉक्टर के अकाउंट से उड़ाए 8 लाख रुपये, 48 घंटे में मिले वापस

SAMASTIPUR: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए डॉक्टर को पुलिस ने उनके रुपये वापस दिलवाए साथ ही ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 आरोपियों गिरफ्तार किया है. जानकरी के अनुसार होमियोपैथी के डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह ने पुलिस ने उनके पैसे वापस दिलवाए है.  48 घंटे के अंदर एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर साइबर सेल ने डॉक्टर से ठगी की गई रकम उन्हें वापस दिलवाई.


पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इसका चर्चा हो रहा है. डॉक्टर चन्द्रभूषण सिंह के अनुसार, साइबर ठगों ने उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज भेजा था. डॉक्टर ने जैसे ही उस मैसेज को खोला तो उनके अकाउंट से 8 लाख 29 हजार रुपये उड़ गए. रुपये कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए. इस के बाद डॉक्टर ने शनिवार को मथुरापुर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. बिना देरी के पुलिस ने भी इस पर तुरंत एक्शन लिया और 48 घंटे के अंदर डॉक्टर की सारी रकम उन्हें वापस करवा दी. पीड़ित डॉक्टर ने पैसे मिलते ही पुलिस को आभार जताया है.


बता दे पुलिस ने पहले पहले जगदलपुर में ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार पहले आरोपियों ने चेक बुक इश्यू करवाने के नाम पर SBI कस्टमर केयर से बोल रहा हूं कहकर एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर ठगी की थी.