बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के 8 सौदागर, भारी मात्रा में नशे की इंजेक्शन बरामद

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Apr 2024 08:34:29 PM IST

बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के 8 सौदागर, भारी मात्रा में नशे की इंजेक्शन बरामद

- फ़ोटो

KAIMUR: कैमूर की मोहनिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया शहर के वार्ड संख्या सात में छापेमारी कर नशे के आठ सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान कुछ लोग मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नशे की इंजेक्शन और अन्य सामानों का बरामद किया है।


गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 80 पीस प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन, करीब 200 पीस नीडल, 1600 रुपए कैश और चार मोबाइल फोन को बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी मोहनिया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों में नशीला इंजेक्शन बेचने वाले तो कुछ नशे का सेवन करने वाले लोग शामिल हैं।


मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कैमूर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनिया के वार्ड संख्या सात में इंजेक्शन लेने वाले लोग जुटे हुए हैं। सूचना के आधार पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई, जहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है और इस काले कारोबार में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।