बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर बदमाश, हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देकर हो गए थे फरार

बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर बदमाश, हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देकर हो गए थे फरार

MUZAFFARPUR: लोकसभा चुनाव को लेकर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या की दो वारदातों और लूटकांड में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में पुराने जघन्य अपराध में शामिल फरार और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सीटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित को गुप्त सूचना मिली कि अहियापुर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष अक्टूबर माह में राजा ठाकुर हत्याकांड का फरार अभियुक्त दीपक राय अपने घर अहियापुर के चक महमद आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा।


वहीं सदर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष 2021 में हुए नवनीत हत्याकांड मामले में फरार अभियुक्त कुंदन कुमार उर्फ कुंदन ठाकुर को पताही से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ सदर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष हुए चावल लदे ट्रक के लूट कांड में शामिल अभियुक्त अमित सिंह को भिखनपुरा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के विशेष अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में दो हत्याकांड और एक लूट कांड के फरार कुल तीन अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। 


मुजफ्फरपुर सीटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस के मुहिम लगातार जारी रहेगी। अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हाल के दिनों में शहरी इलाकों में खासकर जितनी भी छोटी बड़ी घटनाएं हुई हैं सभी कैसे डिडक्ट हुए हैं। लगातार शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक पुलिस अपना काम कर रही है। साथ ही साथ कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जिलेवासियों का भी सहयोग मिल रहा है और उम्मीद है आगे भी मिलता रहेगा।