MUZAFFARPUR: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है और लगातार अपराधियों की धर-पकड़ कर रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र के एक कारोबारी से फोन कर पांच लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी के पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इस दौरान बदमाशों ने चिट्ठी के साथ एक गोली भी कारोबारी के घर के अंदर फेंक दिया था।
मामले की गंभीरता से देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर सीटी एसपी टाउन और एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। इस विशेष टीम तकनीकी बिंदुओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त पांच अपराधियों को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।