SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अंतरजिला लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
सहरसा एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि सौरबाजार थाना की पुलिस समदा चौक के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही सफेद कार को पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया। इससे गुस्साए कार सवार दो लड़के वाहन चेकिंग का विरोध करने लगे पुलिस जवानों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। हाथापाई के दौरान एक लड़के पप्पू कुमार पाल की कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल नीचे गिर गया। जिसके बाद कार में बैठा ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने दूसरे लड़का सुशील कुमार के पास से एक मैगजीन और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों मधेपुरा के रहने वाले हैं और हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने सहरसा पहुंचे थे। एसपी श्री वर्मा ने कहा कि कार लेकर भागे हुए कार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दोनों के पास से पुलिस ने 1 देसी पिस्टल, 4 कारतूस, 2 मैगजीन और 2 मोबाइल बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पप्पू कुमार पाल का आपराधिक इतिहास रहा है, इसके खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें सबसे ज्यादा लूट के मामले हैं, गिरफ्तार दोनों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है और उनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।