SAHARSA: खबर सहरसा से आ रही है, जहां सदर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने 13 अंतर्जिला चोरों को चोरी की 7 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से चोर गिरोह के सदस्यों में हड़कंप मच गया है।
मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। चोर गिरोह के खुलासे के लिए सदर एसडीपीओ संतोष कुमार और सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा सदर थाना क्षेत्र में बीते 25 अगस्त को चोरी हुई बाइक के साथ नवीन कुमार दास और दीपक कुमार को पकड़ा गया।
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर सदर थाना क्षेत्र से चोरी की 6 अन्य बाइक के साथ चोरी की बाइक बेचने और खरीदने वाले अन्य ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सभी गिरफ्तार चोरों को जेल भेज दिया है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।