JAMUI: जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत तीसरी थाना क्षेत्र दो कारोबारी भाइयों चंदन वर्णवाल और अंशु वर्णवाल की हत्या का आरोप है। इस मामले में शातिर लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गिद्धेश्वर जंगल स्थित निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास दया रविदास को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक कट्टा और दो गोली भी पुलिस ने बरामद किया है।
पूरे मामले पर जमई एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दया रविदास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए गिद्धेश्वर जंगल में आया है। इसके बाद एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर शातिर अपराधी दया रविदास को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दया रविदास का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ झारखंड के लोकायनपुर के अलावा जमुई के खैरा तथा सिकंदरा थाने में 16 मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है।
22 जून 2021 को तीसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंदनाटांड़ निवासी मुरारी लाल वर्णवाल के दो पुत्र चंदन वर्णवाल और अंशु वर्णवाल लापता हो गए थे। दोनों बाइक से डोरंडा के लिए निकले थे, लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों का मोबाइल बंद हो गया था। इस बात की चर्चा थी कि दोनों भाई कर्ज लेकर जमुई के एक बाबा के चक्कर में पड़कर 40 लाख रुपये गंवा चुके थे। करीब 29 दिन बाद 21 जुलाई को दोनों का कंकाल गरही के मनवा जंगल से पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में भी पुलिस दया रविदास को तलाश कर रही थी।