बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश, वकील के बेटे को किया था किडनैप, नाटकीय ढंग से पकड़ा गया

बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश, वकील के बेटे को किया था किडनैप, नाटकीय ढंग से पकड़ा गया

JAMUI: जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जिले के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिले के कई थानों में अपहरण, लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही इसपर सरकारी वकील के बेटे को अगवा करने का भी आरोप है। लंबे समय से चकमा दे रहा बदमाश आखिरकार लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी महेश साह महाराष्ट्र से अपने हदहदिया गांव में आकर छिपा हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सिविल ड्रेस में हदहदिया गांव पहुंची और बड़े ही नाटकीय ढंग से महेश साह को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कई संगीन मामले दर्ज हैं। महेश साव पहले भी दो बार जेल जा चुका है। साल 2011 में थाना क्षेत्र में धमना गांव से सरकारी पीपी के बेटे के अपहरण के मामले में महेश साह मुख्य आरोपी है।


वही जमुई के मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट, डकैती, अपहरण, फिरौती जैसे कई संगीन मामले महेश साह पर जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है। काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी। महेश वारदातों को अंजाम देकर महाराष्ट्र भाग गया था और वहीं छिपकर रह रहा था। गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव आया हुआ है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।