बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़ा Top10 अपराधियों में शामिल सुपारी किलर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़ा Top10 अपराधियों में शामिल सुपारी किलर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

MADHEPURA: मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सुपौल जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है, जो मधेपुरा में मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, गोली और हथियार बनाने के सामान को जब्त किया है। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिघी पंचायत के इटहरी गांव में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।


मामले का खुलासा करते हुए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब एवं हथियारों की बरामदगी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गुरुवार को एसटीएफ द्वारा मुरलीगंज थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि सुपौल जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल मोस्ट वांटेड सुपारी किलर शंभू शाह मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरी गांव के वार्ड नंबर 8 स्थित रामचंद्र शाह के यहां आकर छुपा हुआ है। 


सुपारी किलर शंभू शाह का मुख्य पेशा पैसा लेकर लोगों की हत्या करना है, जो श्रीनगर थाना क्षेत्र में किसी की हत्या करने की योजना बना रहा है। सूचना के बाद मुरलीगंज पुलिस की टीम का गठन किया गया और घेराबंदी कर पुलिस ने सुपौल के मोस्ट वांटेड टॉप 10 की सूची में सामिल सुपारी किलर शंभू शाह के साथ रामचंद्र शाह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान दो देसी कट्टा, एक देसी मासर्केट, एक नाली बंदूक, 18 पीस जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन के साथ हथियार बनाने के लिए प्रयोग करने वाले कई औजार बरामद किया गया है।


एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुपारी किलर शंभू शाह पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में और किन-किन लोगों का हाथ है और इनसे तार कहां-कहां तक जुड़ी हुई है, इन सभी मामले को खंगाला जा रहा है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों अपराधी को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।