ARA : भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी को भोजपुर पुलिस अपनी बड़ी सफलता मान रही है।
भोजपुर के एएसपी परिचित कुमार ने बताया कि गजराजगंज थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पाकर भोजपुर पुलिस हरकत में आई और प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि कुमारी और थानाध्यक्ष गजराजगंज हरिप्रसाद शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने कुख्यात अपराधी और 50 हजार के इनामी अवधेश सिंह उर्फ पंकज प्रियदर्शी को गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात अपराधी उदवंतनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत चौरसनी गांव निवासी सीताराम सिंह का बेटा है। जिसकी तलाश पुलिस को पिछले काफी दिनों से थी। इसकी गिरफ्तारी को भोजपुर पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।