बिहार : दो महीने से लापता पुलिसकर्मी का तालाब से मिला शव, कांस्टेबल को भगोड़ा घोषित कर चुकी थी पुलिस

बिहार : दो महीने से लापता पुलिसकर्मी का तालाब से मिला शव, कांस्टेबल को भगोड़ा घोषित कर चुकी थी पुलिस

GAYA : गया में एक पुलिसकर्मी का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी का शव रविवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र स्थित डीएम ऑफिस के पास दिग्धी तालाब से बरामद होने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।


मृतक पुलिसकर्मी की पहचान जहानाबाद थाना क्षेत्र के मोकर गांव निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई है। संजीव गया पुलिस लाइन में पदस्थापित था। सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि दिग्धी तालाब में पेड़ के नीचे एक शव मिलने की सूचना मिली थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि संजीव की मौत तालाब की पानी में डूबने से नहीं हुई है। उसका शव पेड़ के नीचे से बरामद किया गया है। ऐसे में पूरा मामला संदेहास्पत लगता है।


पूरे मामले पर गया पुलिस लाइन्स के पुलिस उपाधीक्षक मनोज राम ने बताया है कि पुलिस लाइन में प्रत्येक दिन सिपाहियों की गिनती होती है। गिनती के दौरान यह पता लगा कि संजीव पिछले दो माह से लापता था। इसकी जानकारी जिला पुलिस और पुलिस मुख्यालय को दे दी गई है। डीएसपी ने बताया कि संजीव का नाम भगौड़ा की सूची में दर्ज है। डीएसपी ने बताया कि मृतक सिपाही का मोबाइल बरामद नहीं हो सका है, मोबाइल फिलहाल बंद है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।