रहस्यमय तरीके से लापता हुआ बिहार पुलिस का जवान, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन

रहस्यमय तरीके से लापता हुआ बिहार पुलिस का जवान, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन

MUNGER: खबर मुंगेर से आ रही है, जहां कोतवाली थाना में क्यूआरटी में तैनात एक पुलिसकर्मी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। जवान के लापता होने के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है वहीं परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं और एसपी से गुहार लगाई है। 


दरअसल, मुंगेर के कोतवाली थाना में क्यूआरटी में सिपाही के पद पर तैनात पूर्णिया निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार बेटवन बाजार स्थित टीओपी के बैरक में अपने अन्य सहकर्मी सिपाहियों के साथ रहता था। साल 2021 में उसकी पहली पोस्टिंग मुंगेर में हुई थी और तब से अब तक यहां ही है। बीते 4 सितंबर को राहुल ने लालदरवाजा टीओपी के पास अपनी बाइक खड़ी कर दी और अपने दोस्त को फोन किया कि वह उसकी बाइक लेकर चला जाए। राहुल के कहे अनुसार उसका दोस्त लालदरवाजा टीओपी के पास खड़ी राहुल की बाइक को लेकर चला गया।


इसके बाद से राहुल का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ आ रहा है और उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा है। राहुल से बात नहीं होने से परेशान उसके परिजन मुंगेर पहुंचे और राहुल पिछले पांच दिनों से वापस नहीं लौटा है। राहुल का पर्स और उसका हथियार भी बैरक से बरामद हुआ है। राहुल के लापता होने से परेशान परिजन मुंगेर एसपी के पास पहुंचे और उसे सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई।


राहुल के अचानक इस तरह के लापता होने की खबर मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने बैरक के अन्य सिपाहियों के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पूरे मामले पर मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि सिपाही के गायब होने की सूचना के बाद कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है।