JAHANABADA : बिहार पुलिस के अजीब कारनामें तो जगजाहिर है. अपने कारनामों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली बिहार पुलिस ने एक और कारनामा कर दिया है. राज्य के जहानाबाद की पुलिस ने जो किया है उसकी खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि जब हत्या के आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे तो पुलिस मवेशियों को ही थाने ले आई. आपको बता दें कि नववर्ष के पहले दिन अपराधियों ने शकुराबाद थाना अंतर्गत मुरहरा पंचायत में रोस्तंचक निवासी युवक शंभू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया था. लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. सात घंटे की कड़ी मेहनत के बाद देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए.
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीपीओ और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रात्रि में आसपास के गांवों में छापेमारी अभियान चलाया. लेकिन अपराधियों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. तब पुलिस इनके घरों से एक ट्रैक्टर और तीन मवेशी पकड़कर थाने ले आई. शकुराबाद थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि हत्यारोपितों पर दबाव डालने के लिए ट्रैक्टर को थाने लाया गया है. जबकि उसके दरवाजे पर बंधी भैंस किसकी थी यह छापेमारी के वक्त किसी ने नहीं बताया। इसलिए भैंस को भी साथ लाया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.