GAYA : गया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां निगरानी की टीम ने एक आवास सहायक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आवास सहायक कोंच प्रखंड के तिनेरी पंचायत में कार्यरत था। आरोपी कोंच प्रखंड कार्यालय के गेट के पास किसी से रिश्वत ले रहा था इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि गया जिले के आंती निवासी लालदेव पासवान के पुत्र गौतम कुमार ने निगरानी से शिकायत की थी कि कोंच प्रखंड के तिनेरी पंचायत में कार्यरत आवास सहायक अविनाश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की राशि भुगतान करने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की जा रही है। प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच के दौरान निगरानी ने आरोप को सही पाया और आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोप को सही पाए जाने पर निगरानी विभाग द्वारा डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आवास सहायक विकास कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई। आरोपी अवास सहायक को पूछताछ के बाद निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।