बिहार: पिता ने शराबी बेटे को किया पुलिस के हवाले, हाथ-पैर बांधकर SP के जनता दरबार में पहुंचा

बिहार: पिता ने शराबी बेटे को किया पुलिस के हवाले,  हाथ-पैर बांधकर SP के जनता दरबार में पहुंचा

JEHANABAD: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू हैं। इस कानून को लागू हुए लगभग सात साल हो चुके हैं। सात साल के बाद भी ना ही शराब पीने वाले अपनी हरकतों से बाज का रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले। शराब पीकर हंगामा करने के कई मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के जहानाबाद से सामने आया है, जहां शराब पीकर हंगामा कर रहे बेटे को उसके पिता ने ही पुलिस के हवाले कर दिया। पिता अपने बेटे का हाथ-पैर बांधकर एसपी के जनता दरबार में पहुंचा था।


दरअसल, परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई गांव में एक युवक शराब पीकर लगातार हंगामा करता था। शराब पीने और मारपीट करने के आरोप में दो बार पहले पकड़ा भी जा चुका है। शुक्रवार को एक बार फिर नशे की हालत में उसने हंगामा शुरू किया और परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। परिजनों ने शराबी पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन उसपर काबू कर पाना आसान नहीं था। ऐसे में शराबी के पिता ने गांव वालों के सहयोग से बेटे को पकड़ लिया। पहले हाथ पैर बांध दिया और फिर एसपी के जनता दरबार में पहुंच गए। 


बता दें कि, जहानाबाद के पंडूई कि घटना कोई पहली घटना नहीं है। शराबबंदी के बाद इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जब परिजनों ने ही शराबी को पुलिस से गिरफ्तार करवाया है। वहीं शराबी बेटे ने एसपी के जनता दरबार में भी नशे की हालत में हंगामा करता रहा। जब उससे शराब बंदी के बावजूद शराब पीने की बात पूछी गई तो उसने जो कहा वह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। नशे में होने के बावजूद युवक अनूप ने नीतीश कुमार के शराबबंदी को चुनौती दे दी। वहीं अपने शराबी बेटे से परेशान लाचार पिता अपनी परेशानी बताता रहा और पियक्कड़ बेटा नौटंकी करता रहा। हालांकि बाद में शराबी युवक को उसके परिजन अपने साथ लेकर चले गए है।