बिहार : पइन में डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत, इलाके में मातम का माहौल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 25 Aug 2023 09:31:53 AM IST

बिहार : पइन में डूबने से दो स्कूली बच्चों की मौत, इलाके में मातम का माहौल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के अरवल से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां सोनभद्र बंशी के सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के खडासीन गांव में सूर्य मंदिर घाट पर पइन में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान  फैजल आलम पिता मंसूर अंसारी एवं फैजल अंसारी पिता ऐनुल अंसारी के रूप में हुई है। इन दोनों की स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गयी। 


मिली जानकारी के अनुसार, सूर्य मंदिर घाट के आस पास जानवर चरा रहे लोगों ने सुर्यमंदिर किनारे पानी में दो बच्चा को स्नान करने के दौरान डूबते देखा। जिसके बाद आसपास के लोगों को पुकार लगाई फिर  परिजन एवं ग्रामीण पइन के पास पहुंचे एवं बच्चा को गहरे पानी से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्चा को मृत घोषित कर दिया।


बताया जा रहा है कि, एक साथ गांव में दो बच्चे के मरने से पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना शहर तेलपा ओपी थानाध्यक्ष को दी गई। वहीं, मध्य विद्यालय खड़ासीन के छठा एवं सातवां क्लास के दो छात्र की मौत पर अखिल भारतीय छात्र संघ के जिला सचिव राकेश राही ने सरकार से उचित मुआवजा को मांग की है। जबकि परिजन से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं पंचायत के मुखिया रविशंकर कुमार ने परिजन को सांत्वना देते हुए ढांढस बढ़ाया।