बिहार: शराब की टोह में वाहनों की जांच कर रही थी पुलिस, पिकअप वैन से 21 लाख मिले तो दंग रह गए जवान

बिहार: शराब की टोह में वाहनों की जांच कर रही थी पुलिस, पिकअप वैन से 21 लाख मिले तो दंग रह गए जवान

GOPALGANJ: बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां पुलिस ने एक पिकअप वैन से करीब 21 लाख रुपए बरामद बरामद किए हैं। पिकअप वैन सवार तीन लोग 20 लाख 65 हजार रुपए कैश लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पिकअप वैन से इतनी भारी रकम बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघऊच मोड़ पर वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की है।


दरअसल, कुचायकोट थाने की पुलिस बघऊच मोड़ पर वाहनों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने कटेया की तरफ से आ रहे पिकअप वैन को रोका। पिकअप वैन पर तीन लोग सवार थे। पूछताछ के दौरान वैन सवाल युवकों ने बताया कि वे गोपालगंज जा रहे हैं। पुलिस टीम को तीनों पर शक हुआ तो पिकअप वैन की तलाशी ली गई।


वैन के अंदर जो कुछ मिला उसे देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस टीम ने वैन से 20 लाख 65 हजार रुपए बरामद किए। इतनी बड़ी राशि पिकअप वैन से मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पिकअप वैन से बरामद लाखों रुपए किसके हैं और कहां ले जाए जा रहे थे।