KATIHAR : बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला कटिहार से सामने आया है। जहां बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के मालिक से मारपीट कर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना नगर थानाक्षेत्र के चौधरी मोहल्ला की है।
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के मालिक राजीव यादव रोज की तरफ कलेक्शन का पैसा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान चौधरी मोहल्ला के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर लाठी-डंडा से हमला बोल दिया और उनके पास मौजूद ढाई लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पेट्रोल पंप कारोबारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने कारोबारी के बयान पर थाने में केस भी दर्ज कर लिया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।