पटना समेत कई जिलों में हुई बारिश, अभी ठंड से नहीं मिलेगी निजात, ऑरेंज अलर्ट जारी

पटना समेत कई जिलों में हुई बारिश, अभी ठंड से नहीं मिलेगी निजात, ऑरेंज अलर्ट जारी

PATNA : बिहार में मौसम एक बार फिर मौसम बदल गया है. पटना समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश होने से ठंड और बढ़ गई है. अब एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गयी है. पटना में रात 11.30 बजे तक कुल 17.5 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. वहीं बक्सर, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली. 


मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई जिलों में इसी तरह का मौसम रहने वाला है. विभाग ने येलो के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. आज कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बारिश के भी आसार हैं. इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है.


पटना मौसम विभाग ने येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं. पांच फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट के आसार हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का ठंडा शहर रहा.