PATNA : राजधानी पटना के नौबतपुर में मकान के बंटवारे को लेकर दो गोतनी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक गोतनी ने दूसरे को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी महिला और परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात नौबतपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी रामबाबू की पत्नी सरोज देवी और रामबाबू के भाई श्यामबाबू की पत्नी गीता देवी के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और गीता देवी ने सरोज देवी पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आनन-फानन में खून से लथपथ सरोज देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक सरोज देवी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है।
घटना के बाद पूरे परिवार के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। पूरे मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी गीता देवी और उनके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।