बिहार : पटना में डिप्टी कमिश्नर के घर चोरी, 15 लाख से अधिक की ज्वेलरी ले गए चोर, मचा हड़कंप

बिहार : पटना में डिप्टी कमिश्नर के घर चोरी, 15 लाख से अधिक की ज्वेलरी ले गए चोर, मचा हड़कंप

PATNA : इस वक्त खबर पटना राजधानी से आ रही हैं जहां जहां चोरों ने डिप्टी कमिश्नर के घर ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर 15 लाख रुपए से अधिक के जेवरात, कैमरा और लैपटॉप भी उठा ले गए. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.


बता दें पटना के दानापुर में वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर के घर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दानापुर के गोला रोड स्थित बैंक कॉलोनी में डिप्टी कमिश्नर वीरेंद्र कुमार सिंह रहते हैं. वीरेंद्र कुमार सिंह सचिवालय के विकास भवन में पोस्टेड हैं. 


जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले वीरेंद्र कुमार सिंह अपने घर को बंद कर अपनी बहन से मिलने पूरे परिवार के साथ चित्तरंजन गए हुए थे. जब सोमवार को जब वे वापस घर लौटे तो देखा घर का दरवाजा टूटा हुआ था और घर में रखे गए अलमीरा से सभी सामान गायब थे. छानबीन के दौरान उन्होंने पाया कि घर में रात के वक्त चोरों के गिरोह ने घर में रखे गए सोने के गहने, कैमरा और लैपटॉप को साफ किया है. उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. वही सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली है.


मामले की छानबीन के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. दानापुर थाने की ओर से गस्ती बिल्कुल नहीं होने का आरोप भी लगाया.