बिहार : पटना में डीलर के बेटे की हत्या, संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, पुलिस महकमे में हड़कंप

बिहार : पटना में डीलर के बेटे की हत्या, संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, पुलिस महकमे में हड़कंप

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक डीलर के बेटे की हत्या कर दी। घटना मनेर थाना क्षेत्र की है। मनेर स्थित सूर्य मंदिर के पास से मृतक का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। शव के मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना दिए जाने के बाद दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। मृतक राजीव रंजन आजाद नगर निवासी डीलर ओमप्रकाश सिंह का बेटा बताया जा रहा है।


मृतक के परिजनों के अनुसार राजीव सुबह- सुबह बिना बताए घर से निकला था। 10 बजे के करीब स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी महीनावा सूर्य मंदिर के पास से राजीव के शव को पाया गया है। आनन-फानन में परिजन सूर्य मंदिर के पास पहुंचे तो राजीव का शव देखकर दंग रह गये। मृतक के परिजनों ने अपराधियों द्वारा राजीव की हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप लगाया है। वहीं स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि शराब पीने या किसी के द्वारा अत्याधिक शराब पिलाने से राजीव की मौत हुई है।


दानापुर एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि राजीव की शराब से मौत हुई है या अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है।