जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?
30-Oct-2024 03:15 PM
Reported By: FIRST BIHAR
PATNA: बिहार में पुलिसकर्मियों की दबंगई कोई नई नहीं है। अक्सर पुलिस जवानों की करतूतों से पूरा महकमा शर्मसार होता रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां एक बीएमपी हवालदार की शर्मनाक करतूत सामने आई है। बीएमपी हवालदार ने बीच सड़क पर एक महिला से छेड़खानी की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह धौंस दिखाने लगा और कहा कि डीआईजी के आदमी हैं, कुछ भी कर सकते हैं।
दरअसल, पीड़ित महिला बोरिंग रोड स्थित जमुना अपार्टमेंट में ब्यूटी पार्लर चलाती है। मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपना पार्लर बंद कर घर लौट रही थी। इसी दौरान बीएमपी का हवालदार इंद्र बहादुर भंडारी शराब के नशे में अपनी बाइक पर सवार होकर महिला के बगल से गुजरा और उसे चट करते हुए आगे निकल गया। गलत तरीके से टच करने के बाद जब महिला ने विरोध जताया तो उसने धौंस दिखाने शुरू कर दिया।
रांची के डोरंडा का रहने वाला बीएमपी जवान इंद्र बहादुर भंडारी अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और महिला का रास्ता रोककर उससे उलझ गया। आरोपी ने कहा कि वह डीआईजी साहब का आदमी है और कुछ भी कर सकता है। किसी तरह से महिला ने रात करीब 10 बजे कृष्णापुरी थाने को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बीएमपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरे मामले पर कृष्णापुरी थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी बीएमपी हवालदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच कराया गया है। ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराया गया तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।