PATNA: बिहार में पुलिसकर्मियों की दबंगई कोई नई नहीं है। अक्सर पुलिस जवानों की करतूतों से पूरा महकमा शर्मसार होता रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां एक बीएमपी हवालदार की शर्मनाक करतूत सामने आई है। बीएमपी हवालदार ने बीच सड़क पर एक महिला से छेड़खानी की और जब महिला ने इसका विरोध किया तो वह धौंस दिखाने लगा और कहा कि डीआईजी के आदमी हैं, कुछ भी कर सकते हैं।
दरअसल, पीड़ित महिला बोरिंग रोड स्थित जमुना अपार्टमेंट में ब्यूटी पार्लर चलाती है। मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपना पार्लर बंद कर घर लौट रही थी। इसी दौरान बीएमपी का हवालदार इंद्र बहादुर भंडारी शराब के नशे में अपनी बाइक पर सवार होकर महिला के बगल से गुजरा और उसे चट करते हुए आगे निकल गया। गलत तरीके से टच करने के बाद जब महिला ने विरोध जताया तो उसने धौंस दिखाने शुरू कर दिया।
रांची के डोरंडा का रहने वाला बीएमपी जवान इंद्र बहादुर भंडारी अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और महिला का रास्ता रोककर उससे उलझ गया। आरोपी ने कहा कि वह डीआईजी साहब का आदमी है और कुछ भी कर सकता है। किसी तरह से महिला ने रात करीब 10 बजे कृष्णापुरी थाने को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बीएमपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरे मामले पर कृष्णापुरी थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी बीएमपी हवालदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच कराया गया है। ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराया गया तो उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।