बिहार : पटना सिटी के टायर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

बिहार : पटना सिटी के टायर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

PATNA CITY : पटना सिटी अनुमंडल फतुहां थाना क्षेत्र के महारानी चौक इलाके में स्थित टायर और ऑटो बॉडी मेकर की दुकान में भीषण आग लग गयी. जिसके कारण ऑटो बॉडी मेकर के यहां खड़ी दो ऑटो, बेल्डिंग मशीन समेत  12 लाख रुपये का समान जल कर खाख हो गया.


बही इस आगलगी की लपटे बगल के टायर और पंचर बनाने वाली दुकान को भी अपने  चपेट में लिया. जिसके कारण टायर, बेल्डिंग मशीन और अन्य सामान समेत 3 लाख रुपये का नुकसान हो गया. बताता जाता है कि दोनो दुकान में मिलाकर 15 लाख रुपया का नुकसान हुआ है. वही आगलगी की सुचना मिलते ही मौके पर पहुँची फायर विग्रेड की दो यूनिट. 


जहां फायर विग्रेड का जवानों ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने इस आगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट से निकली.