MADHUBANI: मधुबनी में एक सनकी पति ने आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पति कमरे में पत्नी के साथ सो रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और सनकी ने चाकू मारकर पत्नी की जान ले ली। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के चमा टोला की है।
मृतका की पहचान चमा टोला निवासी हसनैन की पत्नी इजाद बेगम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हसनैन अपनी पत्नी के साथ बीती रात घर में सो रहा था। देर रात पत्नी से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया और हसनैन ने अपनी पत्नी इजाद बेगम को चाकू से गोद दिया।
इजाद बेगम की चीखने चिल्लाने की आवाज पर उसके बच्चे जागे और आनन-फानन में खून से लथपथ महिला को इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।
महिला की हालत खराब होने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर बेनीपट्टी थाना पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
रिपोर्ट- कुमार गौरव