बिहार: पति को तीसरी शादी से रोकना पत्नी को पड़ा भारी, गुस्साए शौहर ने फोन पर ही दे दिया तीन तलाक

बिहार: पति को तीसरी शादी से रोकना पत्नी को पड़ा भारी, गुस्साए शौहर ने फोन पर ही दे दिया तीन तलाक

SASARAM: रोहतास में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने जब अपने पति को तीसरी शादी करने से रोका तो उसने फोन पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। बताया जा रहा है कि महिला का पति तीसरी शादी की तैयारी में जुटा था। जब इस बात की जानकारी दूसरी पत्नी को हुई तो उसने फोन कर पति से इस संबंध में पूछताछ की। जिससे नाराज पति ने फोन पर ही दूसरी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। अब पीड़ित महिला ने महिला थाना पहुंचकर पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है। 


दरअसल, सासाराम के नूरनगंज की रहने वाली तरन्नुम खातून का निकाह 30 मई 2014 को डेहरी के नील कोठी निवासी सोहेब यूसुफ उर्फ मंटू के साथ धुमधाम से हुआ था। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में यूसुफ तरह तरह से तरन्नुम को प्रताड़ित करने लगा। इस दौरान तरन्नुम में एक बेटी को भी जन्म दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति घर में दूसरी लड़कियों को लेकर आता था। जब उसने अपने ससुर से इस बात की शिकायत की तो ससुर ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह पति-पत्नी के बीच का मामला है और वे इसमें क्या कर सकते हैं। 


पीड़िता को शादी के बाद इस बात की जानकारी हुई कि युसूफ की पहले भी शादी हो चुकी है। तमाम दिक्कतों के बावजूद पीड़िता अपने ससुराल में रह रही थी।इसी बीच पता चला कि युसूफ तीसरी शादी करने जा रहा है। उसने मोबाइल पर फोन कर पति से विरोध जताया, तो उसने फोन पर ही तीन तलाक कह दिया। इसकी जानकारी होने के बाद उसे ससुराल वालों ने भी घर से निकाल दिया है। अब वह अपनी बेटी के साथ अपने मायके में हैं।अब उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।