बिहार: पैसेंजर ट्रेन पर बदमाशों ने जमकर किया पथराव, TTE समेत कई यात्री घायल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 31 Dec 2022 11:21:29 AM IST

बिहार: पैसेंजर ट्रेन पर बदमाशों ने जमकर किया पथराव, TTE समेत कई यात्री घायल

- फ़ोटो

MADHEPURA: खबर मधेपुरा से है, जहां पैसेंजर ट्रेन पर पथराव हुआ है। पैसेंजर ट्रेन बिहारीगंज से सहरसा जा रही थी, इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया।पथराव की इस घटना में ट्रेन पर सवार कई टीटीई और यात्रियों को चोटें आई हैं। पथराव में कई बोगियों के शीशे भी टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि टिकट चेकिंग से नाराज होकर असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया।


दरअसल, बिहारीगंज से सहरसा जा रही पैसेंजर ट्रेन जैसे ही बुधमा स्टेशन पर रूकी। ट्रेन में मौजूद टीटीई की टीम को तलाश कर रहे असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पथराव शुरू होने के बाद टीटीई की टीम और बोगियों में मौजूद यात्रियों ने सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। स्टेशन पर जबतक ट्रेन रूकी रही, अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।


बाद में दूसरी बोगियों के यात्रियों ने जब असामाजिक तत्वों का विरोध किया तो वे मौके से फरार हो गए। ट्रेन के मधेपुरा स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और आरपीएफ की टीम ने मामले की जांच की। पूरे मामले पर समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।