बिहार: पंचायत में फैसला पक्ष में नहीं आया तो दबंगों ने बोल दिया हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

बिहार: पंचायत में फैसला पक्ष में नहीं आया तो दबंगों ने बोल दिया हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

NALANDA: खबर नालंदा से आ रही है, जहां पंचायती के बाद बाद फैसला पक्ष में नहीं आने पर दबंगों ने पंच के पति और देवर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। घटना चंडी थाना क्षेत्र के रुखाई पंचायत स्थित अबजल बिगहा गांव की है।


बताया जा रहा है कि अबजल बिगहा गांव निवासी रुखाई पंचायत की पंच रूबी देवी के पति जयराम चौहान और देवर बलराम चैहान की दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी जयराम चौहान ने बताया की उसने अंडा और चाउमीन की दुकान खोल रखा है। वह अपनी दुकान पर था तभी गांव के ही आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और यह कहकर मारपीट करने लगे कि बहुत बड़ा पंच बनते हो अपनी जाति के लोगों के हक में फैसला देते हो।


इस दौरान आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ जमकर मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।