PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुखिया चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए 2 सितंबर से नॉमिनेशन शुरू होने जा रहा है. बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हो गई हैं.
बिहार में पंचायती राज संस्थाओं की लगभग आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं. यानी कि 50% सीट पर महिला उमीदवार ही खड़ी होंगी और यहां से महिला उम्मीदवार ही विजयी होंगी. इसके अलावा आरक्षण के मौजूदा प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए सीटें आरक्षित रखी गई हैं. सभी आरक्षण कोटियों में आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.
बिहार में पंचायती राज के लिए वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के अलावा ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच के लिए चुनाव हो रहा है. आपको बता दें कि मुखिया के 8 हजार 72, सरपंच के 8 हजार 72, जिला परिषद के 1 हजार 160, पंचायत सदस्य के 1 लाख 13 हजार 307, पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार 104 और 1 लाख 13 हजार 307 पदों पर चुनाव होने वाला है.
गौरतलब हो कि पद के दुरुपयोग और कदाचार के आरोप में पद से हटाए गए मुखिया और उप-मुखिया पांच साल चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. ऐसे लोगों का नामांकन रद कर दिया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के तहत जिन मुखिया और उप-मुखिया पर निहित शक्तियों के दुरुपयोग या अपने दायित्वों के निर्वहन में दुराचार का आरोप लगा है. प्रमंडलीय आयुक्त अथवा राज्य सरकार द्वारा पद से हटाए गए हों और सक्षम प्राधिकार अथवा न्यायालय द्वारा इसे स्थगित या रद नहीं किया गया हो, वे पद से हटाए जाने की तिथि से पांच साल तक पंचायत चुनाव में उम्मीदवार नहीं हो सकेंगे.
यह रही आरक्षण की स्थिति -
मुखिया कुल महिला
कुल पद 8072 3585
अनारक्षित 5268 2483
अनुसूचित जाति 1338 539
अनुसूचित जनजाति 91 20
पिछड़ा वर्ग 1357 543
ग्राम पंचायत सदस्य -
कुल पद 1,13,307 51,191
अनारक्षित 74,495 35,447
अनुसूचित जाति 18,916 7,409
अनुसूचित जनजाति 1215 307
पिछड़ा वर्ग 18,681 8028
पंचायत समिति सदस्य -
कुल पद 11,104 5145
अनारक्षित 7142 3455
अनुसूचित जाति 1863 799
अनुसूचित जनजाति 130 33
पिछड़ा वर्ग 1969 858
जिला परिषद सदस्य -
कुल पद 1160 547
अनारक्षित 737 358
अनुसूचित जाति 193 87
अनुसूचित जनजाति 13 02
पिछड़ा वर्ग 218 100
ग्राम कचहरी सरपंच -
कुल पद 8072 3588
अनारक्षित 5268 2482
अनुसूचित जाति 1342 542
अनुसूचित जनजाति 91 21
पिछड़ा वर्ग 1371 543
ग्राम कचहरी पंच -
कुल पद 1,13,307 51,160
अनारक्षित 74,511 35,424
अनुसूचित जाति 18,844 7,367
अनुसूचित जनजाति 1239 314
पिछड़ा वर्ग 18,713 8055