बिहार: पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आज होगी पहली बैठक, DM, SDO, BDO होंगे बैठक में शामिल

बिहार: पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आज होगी पहली बैठक, DM, SDO, BDO होंगे बैठक में शामिल

PATNA: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव को लेकर आज राज्य स्तर पर एक अहम बैठक आयोजित की गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनेवाली इस बैठक में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल होंगे। 



कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारियों से जुड़ी पहली बैठक VC के जरीये करने का फैसला लिया है। इसे लेकर आयोग के सचिव योगेन्द्र राम की तरफ से सभी जिलों को पत्र भेजा गया है। बैठक में डीएम, एसडीओ और बीडीओ शामिल होंगे।



 इस बैठक में ईवीएम मूवमेंट प्लान से लेकर मतदान केंद्र बनाए जाने जैसे विषयों की तैयारियों पर समीक्षा की जाएगी। पंचायत चुनाव में अभ्यर्थियों के खर्च का ब्योरा नहीं देने पर भी चर्चा होगी। आचार संहिता उल्लंघन मामले में कार्रवाई, सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति, मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों समेत कई मामलों पर भी चर्चा आज की बैठक में होगी।