पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
BHAGALPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक महिला पार्षद के पति को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी है।
दरअसल, सुल्तानगंज थाना इलाके में महिला पार्षद दयावती के पति को बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। पीड़ित रंजीत कुमार पर भी कई पुलिस केस दर्ज है। सीसीटीवी में भागते हुए बदमाश नजर आए। जिसके बाद जख्मी हालत में उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अस्पताल भागलपुर में भर्ती कराया गया। उसके सीने में बांयी ओर गोली लगी है। अस्पताल में उसकी हालत खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि, रंजीत यादव नगर परिषद के पूर्व सभापति एवं वर्तमान पार्षद दयावती देवी का पति है। घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची। गोलीबारी की घटना के बाद सुल्तानगंज में दहशत का माहौल है। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। गोली से घायल व्यक्ति पर पूर्व से कई मामले पुलिस रिकार्ड में दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच करेगी।
वहीं, रंजीत के रिश्तेदार ने बताया कि अचानक गोली चलने से वे लोग हड़बड़ा गए। उन लोगों ने भागते हुए अपराधियों का पीछा किया। एक बाइक पर दो युवक हाफ टीशर्ट पहने घर के बाहर खड़ा था। एक शूटर दरवाजा खोलकर अंदर गया और रंजीत पर गोली चला दी। तीनों ने किसी तरह का नकाब नहीं पहना था। ऐसे में अब इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है। शूटरों की गतिविधि कैमरे में कैद हुई है। नप के उपसभापति प्रतिनिधि मनीष कुमार ने बताया कि वे थाना में शांति समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहां सभी लोग मौजूद थे, तभी घटना के बारे में सभी को जानकारी मिली। विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि इलाके पर नजर रखी जा रही है।
उधर, घटना के समय घर में रंजीत के अलावा उसके बेटे मौजूद थे। शूटर द्वारा गोली चलाते ही रंजीत ने भाग कर जान बचाई। बाइक सवार शूटर नई सीढ़ी घाट की तरफ भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मायागंज अस्पताल भी पहुंचे थे। एसएसपी आनंद कुमार ने विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार को जरूरी निर्देश दिया है। इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है।